मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- बोचहां। शरफुद्दीनपुर पंचायत के मिर्जापुर में सोमवार को लीची के बागान में आवारा कुत्ते ने युवक पर हमला कर दिया। युवक के गले, चेहरे समेत कई जगहों पर काट लिया। युवक ने किसी तरह लीची के पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों के पहुंचने पर युवक की जान बची। जख्मी युवक चौकीदार जगदेव राय का पुत्र लक्ष्मण है। बोचहां में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...