बिजनौर, दिसम्बर 9 -- नगर में मोहल्ला जोशियान निवासी मासूम बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था कि तभी अचानक सड़क के आवार कुत्ते ने हमला कर उसके मुंह पर गंभीर चोटे पहुंचाई, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं पर मौजूद लोगों ने बच्चों को कुत्ते से छुड़ाया और पास के ही चिकित्सालय ले गए। मंगलवार को कस्बा झालू के मोहल्ला जोशियान निवासी कपिल शर्मा का लगभग साढ़े तीन वर्षीय पुत्र शांतनु जो अपने घर के पास खेल रहा था कि अचानक कहीं से सड़क का एक आवारा कुत्ता आ गया और बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा पूरी तरह लहूलुहान हो गया। शोर मचाने पर लोगों ने बच्चे को बचाया और परिजनों को सूचना दी। घायल बच्चे को परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए। बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल अस्पताल बिजनौर पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर किया गया। ...