साहिबगंज, जनवरी 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कल्याण चक, गोसाई गांव, पिपर जोडी़या, खुटहरी,गंगटीया,जो काम, राजमहल, आदि अलग-अलग जगह पर गुरुवार को आवारा कुत्ते ने से ज्यादा लोगों को काटकर किया घायल। जानकारी के अनुसार कल्याण चक के शांति मासोमात(76),मेहरा खातून (7) और सहेली बास्की (11) , पीपड़ जोडी़या के सविता सोरेन(8), खुटहरी की सुमी मुर्मू(6), तृषा कुमारी(16) कल्याण चक के देवास यादव(6), गंगटीया के मकसूद शेख( 7) , गोसाई गांव के ओम कुमार(17), जोका की बिजली वेबा (35), राजमहल की अमीना हालदार(72), आदि अन्य को अलग-अलग जगह पर कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। सभी को अपने-अपने परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...