साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आलमपुरा गांव में शनिवार सुबह एक आवारा कुत्ते के हमले में दो नाबालिग बच्चियां घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार आलमपुर निवासी शोएब खान की पुत्री फ़िज़ा खातून(12) और मकसूर खान की पुत्री अनीसा खातून(4) दोनों बच्चियां घर के बाहर खेल रही थीं।इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया,जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जिसे परिजन तुरंत दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. गुफरान आलम ने दोनों का उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...