सहारनपुर, नवम्बर 5 -- देवबंद क्षेत्र के परौली गांव में आवारा कुत्ते ने हमला कर एक ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। परौली गांव निवासी मसरुफ (30) बुधवार को गांव में स्थित दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने कुत्ते से बामुश्किल उनकी जान बचाई। ग्रामीणो के मुताबिक उक्त कुत्ते ने आधा दर्जन कुत्तों को भी काट उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य माजिद अली से गांव में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...