जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- आवारा कुत्ते के हमले में बच्चा घायल नारायणपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव में आवारा कुत्ते के काटने से एक मासूम बच्चा घायल हो गया। घटना गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भागाबांध निवासी कलीम अंसारी का सात वर्षीय पुत्र मनाजीद अंसारी घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता दौड़कर आया और उसे काटकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने तुरंत बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारायणपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के साथ एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया तथा आगे भी निर्धारित अंतराल पर इंजेक्शन लेने की सलाह देकर बच्चे को घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...