मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने मंगलवार को विभिन्न गांवों में दस लोगों को काट कर घायल कर दिए। सभी ने अपना उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा में कराया। आवारा कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत है। आवारा कुत्तों के आतंक से घर के बाहर बच्चे, बूढ़े,पालतू पशु असुरक्षित हो गए है। मंगलवार को घर के बाहर खेल रहे नेवढ़िया निवासी सात वर्षीय अक्षांत,रामपुर निवासी छह वर्षीय अभिमान,रैकल निवासी पांच वर्षीय पीहू,रामपुर निवासी 35 वर्षीय अनन्या,पांच वर्षीय अंश,नेवढ़िया निवासी 12 वर्षीय सजनी, राहकला निवासी 28 वर्षीय केस्तिका,अमोई निवासी 32 वर्षीय अवधेश, पटेहरा निवासी 22 वर्षीय आरती, मुस्किरा निवासी 30 वर्षीय दीपराज सिंह को आवरा कुत्तों से काट कर घायल कर दिए। सभी लोग पीएचसी पहुंच कर रेबीज का इंजेक्शन लगवाया। पीए...