बिजनौर, जून 24 -- पालिका क्षेत्र नहटौर में आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पालिका की प्रशासन के पास विगत डेढ़ वर्ष से कोई अनुबंध नहीं है। इतना ही नहीं पूर्व में आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन और नसबंदी करने वाली संस्था की एक लाख रुपये की धनराशि भी पालिका प्रशासन पर बकाया है। बिना अनुबंध और बकाया भुगतान के संस्था ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। वर्ष 2023 में बिजनौर की एकमात्र संस्था आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नहटौर नगर के आवारा कुत्तों के नसबंदी और टीकाकरण किया था जिसके अंतर्गत 99 कुत्तों का टीकाकरण व नसबंदी किया गया था जिसमें पालिका प्रशासन द्वारा संस्था को अनुबंध के अनुसार दो लाख 10 हजार रुपए का भुगतान करना था लेकिन एक लाख दस हजार का भुगतान ही किया गया था। पालिका प्रशासन पर संस्था की एक लाख की धनराशि का बकाया चल रहा था। बताया जा...