आगरा, जून 27 -- ताजनगरी में बादल कमजोर पड़ गए हैं। बादलों की आवाजाही हो रही है, लेकिन बारिश के आसार कम हैं। आने वाले दिनों में भी बरसात वाले दिन कम हैं। बीच-बीच में बारिश होगी, लेकिन अधिक दिनों तक गर्मी और उमस झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार से अच्छी बारिश के आसार जताए थे। इस दिन बादलों की आवाजाही होती रही। धूप और छांव का सिलसिला चला। दोपहर बाद कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ीं, लेकिन बारिश जैसी स्थिति नहीं बन पाई। हालांकि शनिवार को अच्छी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके बाद एक और तीन जुलाई को भी अच्छी बारिश के आसार हैं। बीच के दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन बड़ी बारिश का संकेत नहीं है। इधर, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह बीते दिनों से एक डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अ...