रुडकी, नवम्बर 19 -- गणेशपुर में पिछले एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक किया जा रहा है। जिसके कारण विभाग द्वारा सड़क को खोदा गया है। सड़क खोदने की वजह से लोगों की वाहनों से आवाजाही पूरी तरह से ठप है। मजबूरन लोग दूसरे रास्ते से अतिरिक्त दूरी तय करते हुए आवाजाही कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले पेयजल की समस्या हुई। अब सड़क बंद होने के कारण दिक्कत हो रही है। उन्होंने जल संस्थान से गड्ढे भरने के बाद सड़क से मलबा हटाकर खोलने की मांग की। ताकि लोग वाहनों से आवाजाही कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...