बहराइच, जनवरी 25 -- रुपईडीहा, संवाददाता। लगभग 15 दिन पूर्व भारत-नेपाल आवागमन के लिए एसएसबी की रुपईडीहा बीओपी पर दोनों ओर एक-एक कैमरे लगाए गए थे। लगभग 30 हजार लोगों का नेपालगंज रुपईडीहा के बीच आवागमन है। ऐसे में दोनों ओर लंबी लाइने लग जाती थी। अब एसएसबी ने दोनों ओर पांच रुट बनाकर पांच कैमरे लगा दिए हैं। बार्डर पर सघन जांच व फेस स्कैनिंग हेतु एसएसबी ने दोनों ओर एक-एक कैमरे लगाए थे। इसमें एक व्यक्ति को लगभग एक मिनट जांच में लगता था। इससे दोनों ओर आधे-आधे किलोमीटर की लाइन लगने लगी। भारत-नेपाल दोनों क्षेत्रों में इसके लिए तीव्र प्रतिक्रिया हुई। लोगों ने एसएसबी के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। अब दोनों ओर पांच-पांच कैमरे लगने से बार्डर पर दोनों ओर लगने वाली भीड़ में कमी आयी है। इससे लोगों को राहत मिली है। गणतंत्र दिवस को लेकर सतर्कता गणतंत्र दि...