रिषिकेष, नवम्बर 6 -- शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को कड़ा रुख अख्तियार किया। त्रिवेणीघाट रोड पर ठेलियां खड़ी कर यातायात और पैदल आवागमन बाधित करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने 12 ठेलियां जब्त कर एक दुकानदार का चालान भी किया, जबकि कई ठेली वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए घाट रोड पर पहुंची तो रेहड़ी-ठेली संचालकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई से बचने के लिए कई ठेली संचालक भीड़भाड़ में इधर-उधर दौड़ते दिखे, लेकिन टीम ने सभी को घेरकर पकड़ लिया। सुबह से लेकर दोपहर तक घाट रोड और मुखर्जी मार्ग पर अभियान में 12 ठेलियों को जब्त कर सामान समेत नगर निगम कार्यालय लाया गया। यहां एक संचालक का 1,500 रुपये का चालान कर अर्थदंड भी वसूला गया। नगर आयुक्त गोपाल ...