वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कनेक्टिंग या लिंक मार्ग शहर के सुगम आवागमन में 'लाइफ लाइन' सरीखे हैं लेकिन नियमित मरम्मत और सुदृढ़ीकरण नहीं होने से ये बदहाल हैं। नतीजा, दुरूह आवागमन, हिचकोले खाते गंतव्य तक पहुंचने की मजबूरी, हादसों की आशंका इन सड़कों की पहचान हो गई हैं। ऐसे ही हालात भगवानपुर से मुरारी चौक होते सामनेघाट रोड को जोड़ने वाले मार्ग की है। मार्ग पहले से खराब था। रही सही कसर महीनों से जलनिगम की ओर से सीवरलाइन बिछाने के लिए चल रही खोदाई ने पूरी कर दी। तकरीबन दो किमी लम्बा यह मार्ग लंका, भगवानपुर, छित्तूपुर होते सामनेघाट, रामनगर आदि जगहों पर जाने के लिए सुगम है। इसपर वाहनों का दबाव भी खासा है। इसी रास्ते पर दर्जनभर कॉलोनियां भी बसी हैं, यहां आबादी भी अच्छी-खासी है। इसके बावजूद सड़क खस्ताहाल है। यह मार्ग भगवानपुर से ...