सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- खेसरहा। क्षेत्र के देवगह गांव के पूरब दिशा में कंचनपुर गांव के सिवान को जाने वाली पुलिया तोड़ देने से ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया था। ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से आना-जाना पड़ रहा था। यह समस्या पिछले तीन माह से अधिक समय से बना था। पुलिया न होने से खेती का कार्य भी प्रभावित हो रहा था। इस समस्या को लेकर ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय का घेराव कर आक्रोश भी व्यक्त किए। इस समस्या का संज्ञान लेते हुए बीडीओ अमित सिंह ने पुलिया से आवागमन करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराया। जिसके तहत दो बड़े बम्बू डलवाकर मार्ग को चालू करा दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि पुलिया की समस्या को लेकर मौके का निरीक्षण किया गया था। प्रधान से पुलिया बनाकर मार्ग का आवागमन सुलभ करने की बात कही गई, लेकिन उनके द्वारा आनाकानी करने पर वैकल्पिक व्यवस्था करा दिया गया...