सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- वनगमन मार्ग पर उमड़े श्रद्धालु,प्रशासन बेबस अयोध्या-प्रयागराज सड़क मार्ग पर वाहनों का रेला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भीड़ के बीच असहाय सुलतानपुर, संवाददाता अयोध्या-प्रयागराज वनगमन मार्ग पर सड़क पर मंगलवार को भी श्रद्धालुओं के वाहनों का रेला उमड़ पड़ा। रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ को संभालने में पसीने छूट रहे हैं। प्रयागराज संगम में प्रमुख स्नान पर्व पर बुधवार को श्रद्धालुओं को पहुंचने को संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं प्रयागराज से अयोध्या के लिए आवागमन का बोझ बढ़ गया है। प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के सभी मार्गों पर भीड़ है। तीर्थयात्रियों के आवागमन के दबाव के आगे रूट डायवर्जन काम नहीं आ रहा है। सुलतानपुर जिला काशी, प्रयागराज व अयोध्या के केंद्र में है। आस्था के तीनों केन्द्रों को सुलतानपुर जो...