कानपुर, दिसम्बर 30 -- रसूलाबाद, संवाददाता। कस्बे के आरपीएस कांवेंट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता का मंगलवार को पुरस्कार देकर समापन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने को उत्साहित भी किया। रसूलाबाद कस्बा स्थित आरपीएस कांवेंट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार से शुरू किया गया था। पहले दिन जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खोखो, बालीबाल, गोला फेंक, लंबी कूद आदि खेलों में भाग लिया। मंगलवार को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए। विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य दुर्गेश त्रिपाठी, व्यायाम शिक्षक जितेंद्र त्रिपाठी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वाले प्रतिभागियों का प्रधानाचार्य व व्यायाम शिक्षक ने उत्साहवर्धन करते...