मधेपुरा, नवम्बर 10 -- चौसा, निज संवाददाता।जनता हाई स्कूल से कुशवाहा टोला होते हुए लालजी नगर चौसा बस्ती को जोड़ने वाली सड़क के नए सिरे से निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों ने सरकारी राशि की लूट का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क किनारे नाला निर्माण की आवश्यकता थी, लेकिन कुछ वर्षों पूर्व बनी सड़क का नए सिरे से निर्माण कराया जाना प्रशासनिक और विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। सड़क दुरुस्त रहने के बाद भी नए सिरे से सड़क निर्माण सरकारी राशि के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि जनता हाई स्कूल से कुशवाहा टोला होते हुए लालजी नगर चौसा बस्ती को जोड़ने वाली सड़क का ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण और प्रबंधन कार्यक्रम के तहत लगभग 70 लाख रुपए की लागत...