हरदोई, जुलाई 8 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार के मा मुख्यमंत्री योगी जी के आव्हान पर एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत यौम ए आशूरा 10 मोहर्रम के मौके पर सामाजिक संस्था अन्जुमन इदरीसिया की हरदोई यूनिट ने शहर के सीतापुर रोड स्थित मदरसा अनवारुल उलूम, बंधरैया के प्रांगण में इस साल भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रधानाचार्य मदरसे के नाज़िम मुफ़्ती शफ़क़त उल्लाह समेत सामाजिक संस्था अन्जुमन इदरीसिया के ज़िला अध्यक्ष जनाब अब्दुल रक़ीब इदरीसी, ज़िला महामंत्री हसीन अहमद इदरीसी, कोषाध्यक्ष मो.लईक इदरीसी, प्रदेश महामंत्री मो.अतीक़ इदरीसी और ख़ादिम अहमद मुबीन इदरीसी, मो.अमीन इदरीसी, हाफिज नेमत उल्लाह ने मदरसे के बच्चो के साथ मदरसे के प्रांगण में पौधे रोपित किए। सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया के प्रदेश महामंत्री मो.अतीक़ इदरीसी ने उप्र की सभी ज़िला यूनिटों से...