चंदौली, जून 17 -- सकलडीहा, हिन्दुसतान संवाद भाकपा माले सहित सहयोगी संगठन की ओर से 23 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन सोमवार को भी सकलडीहा तहसील पर जारी रहा। भाकपा माले के पदाधिकारियों ने आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाने सहित अन्य मांगों को निस्तारण कराये जाने की मांग उठाया। मंगलवार को धरना प्रदर्शन के समर्थन में धानापुर में सभा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने नईबाजार क्रय केन्द्र प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि धानापुरा ग्राम सभा के हजारों किसानों की जमीन की हेरा फेरी को अभी तक दुरूस्थ नहीं किया गया। नरौली और बलारपरु गांव के भूमिहीनों को मिला हुआ पट्टा अभिलेख में दर्ज नहीं हुआ। ग्राम सभा पपौरा भूमि प्रबंधन समिति द्वारा बाबा साहब स्मारक के लिए किए...