गिरडीह, नवम्बर 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास का हाल बेहाल बना हुआ है। राशि आवंटन के अभाव में लगभग 500 अबुआ आवास का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अबुआ आवास योजना के लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे सरकार की इस महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। ज्ञात रहे कि कच्चे मकान में रह रहे गरीबों को पक्का मकान से आच्छादित करने का सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में लगभग 2788 लाभुकों के नाम अबुआ आवास योजना की जिला से स्वीकृति दी गई है। इसमें 1502 अबुआ आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। शेष लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भी नहीं मिली है। राशि आवंटन के ...