फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोआबा में करीब एक माह से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में शनिवार की शाम तक कुल मतदाताओं के सापेक्ष 93.45 प्रतिशत फार्मो का डीजिटाइजेशन किया जा चुका है। हालांकि इसमें 12.33 फीसदी मतदाता मृत, शिफ्टेड, लापता और पहले से इनरोल्ड शामिल है। शुद्ध डीजिटाइज्ड फार्मो का प्रतिशत 81.12 प्रतिशत है। काम को पूरा करने के लिए चार दिन का समय शेष है। ऐसे में अफसरों ने समय पर कार्य को पूरा करने के लिए अंतिम दिनों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। जिले की छह विधान सभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चार नवंबर से घर-घर गणना प्रपत्रों को वितरित करने का अभियान शुरू हुआ था। इसे चार दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्वाचन आयोग द्वारा पहले लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बाद में आयोग ने एक सप्ताह...