बलरामपुर, अप्रैल 24 -- उतरौला। मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कालेज परिसर में आल इंडिया मुशायरा का आयोजन 26 अप्रैल को किया जाएगा। आयोजक पूर्व विधायक अनवर महमूद ने बताया कि शायर अज्म शाकरी, विकास बौखल, हिमांशी बाबरा, मनिका दुबे, अबरार कासिफ, महसर अफरीदी, आजाद प्रतापगढ़ी, खुर्शीद हैदर, वसीम रामपुरी समेत 20 शायर अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...