प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। संस्कृति विभाग उप्र की ओर से मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड स्थित गंगा पंडाल में मंगलवार की देर रात तक लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते रहे। महोबा से आए आल्हा गायिकी के मर्मज्ञ शरद अनुरागी व उनकी टीम ने बड़े लड़इया महोबा वाले जिसकी मार सही न जाए, एक को मारे दो मर जावें तीसरा खौफ खाये मर जाए की प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भर दिया। लखनऊ के भजन गायक विजय अग्निहोत्री व टीम ने न कोई राह मुझे आसान चाहिए न ही मुझे कोई पहचान चाहिए व हनुमानजी की स्तुति से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...