देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल बाजला चौक के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसे में आलोक कुमार की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक मृणाल रुद्र को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल पर मामले की जांच-पड़ताल की। घटनास्थल के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक किया। पुलिस ने एक घंटे का फुटेज लिया है, जिसमें पूरी घटना है। बताते चलें कि मृतक के भाई आशुतोष कुमार के बयान पर नामजद सहित अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। बयान के अनुसार 30 वर्षीय आलोक मॉडर्न पब्लिक स्कूल में एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य करते थे। बिहार के गया निवासी आलोक छुट्टी से 6 दिसंबर को स्कूल ...