बरेली, जुलाई 2 -- बरेली। डीएम ने नवागत एसडीएम आलोक सिंह को एसीएम फर्स्ट बनाया है। एसीएम सेकेंड का अतिरिक्त प्रभार भी आलोक सिंह को ही दिया गया है। विदुषी सिंह को आंवला के एसडीएम की जिम्मेदारी दी है। जबकि बहेड़ी के एसडीएम न्यायिक को एएसडीएम बनाया गया है। बहेड़ी के एसडीएम न्यायिक की जिम्मेदारी एसडीएम रत्निका को सिंह को दी गई है। डीएम ने नवागत नायाब तहसीलदारों के भी कार्यक्षेत्र तय कर दिए गए। अजय सिंह को फरीदपुर और दिवाकर सिंह को नवाबगंज तहसील भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...