प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। आलोक अग्रवाल प्रयागराज विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष और विजय शंकर शुक्ला महामंत्री निर्वाचित हुए। मतदान के बाद पीडीए के सभा कक्ष में बुधवार शाम तक चली मतों की गणना के बाद शिवचरण पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रथम और छवि कुमार शर्मा उपाध्यक्ष द्वितीय के पद पर निर्वाचित हुए।रमेश यादव लेखा परीक्षक चुने गए। संयुक्त मंत्री के पद पर प्रवेश कुमार शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। संगठन मंत्री के पद पर धर्मेंद्र कुमार मौर्य, दिनेश कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए। पुरुषोत्तम पाल प्रचार मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी ओएसडी संजीव कुमार उपाध्याय की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...