जौनपुर, दिसम्बर 14 -- जौनपुर। संवाददाता आलू व सरसों के लिए खराब मौसम की शुरुआत हो गई है। कोहरा पड़ने व वातावरण में नमी बढ़ने से गेहूं को छोड़कर अन्य सभी फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। आलू में अगेती-पिछेती झुलसा, अरहर में फली छेदक तथा टमाटर व मिर्चा में मोजैक रोग तथा सरसों में माहू कीट उत्पादन प्रभावित करेंगे। ऐसे में किसानों को सतर्क रहना आवश्यक है। केवीके बक्शा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.सुरेश कुमार कन्नौजिया ने किसानों को बताया है कि सब्जी की मुख्य फसल आलू कोहरे से सर्वाधिक प्रभावित होती है। इसमें फंफूद जनित रोग झुलसा एक भयानक बीमारी है। इसका प्रकोप तना, पत्ती तथा कन्दों समेत सभी भागों पर होता है। जैसे ही मौसम बदली युक्त हो व तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच हो और आर्द्रता 80 प्रतिशत हो तो इस बीमारी की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति म...