बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र अंतर्गत रामजानकी मार्ग पर अगौना बाजार में एक अनियंत्रित आलू लदा ट्रक सड़क पर ही पलट गया। दुर्घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। चालक और खलासी सुरक्षित हैं। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे फर्रुखाबाद से आलू लादकर दुबौलिया बाजार जा रहा ट्रक चालक सैफ अभी अगौना बाजार के पास पहुंचा था की एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर और सड़क पर ही पलट गया। दुर्घटना देखकर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक व खलासी को सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाल लिया। ट्रक पर लदी आलू की बोरियां सड़क पर ही फैल गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...