फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। तरकारी का राजा आलू ताव खाने लगा है। आलू के भाव में एकाएक आए उछाल से अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़त देखी जा रही है। आलू का फुटकर भाव 16 रुपए किलों से 20 रुपए पहुंच गया है। तुरईया 25 से 40 और हरी मिर्च 50 से 70 डरहरी फली 30 से 80 और परमल 60 से 120 रुपए किलों बिक रहा है। सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की जेब ढीली हो रही है। मौसम में आए बदलाव और छठ पूजा को लेकर अभी से सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है। आम से लेकर खास की जरूरत की कई सब्जियों में 10 से 15 फीसदी दामों में बढ़त आई है। अभी तक आलू सस्ता था लेकिन जब से आलू के भाव उछले है तब से तो सब्जियों के दामों में एकाएक बदलाव आया है। अभी तक जो लोग आसानी से सब्जियों को खरीद रहे थे उनको सब्जियों की दुकानों पर पहुंचकर सोचना पड़ रहा है कि...