समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- पूसा। कृषि विज्ञान केंद्र, बिरौली में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त जारी होने पर पीएम नरेन्द्र मोदी के सीधा संवाद का प्रसारण किसानों के बीच में किया गया। इस दौरान आयोजित कृषक गोष्ठी का उदघाटन मानवाधिकार संगठन, के सचिव डॉ. अनिल प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ. जनार्दन, प्रबंधन संस्थान, कुण्डली के सहायक प्रध्यापक डॉ. नितीन एवं डॉ. शेखर अग्निहोत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्यागिकी उद्दयमशिलता एवं प्रबंधन संस्थान, कुण्डली के 09 छात्रों समेत कृषकों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में किसानों को आलू की वैज्ञानिक खेती पर चर्चा करते हुए आलू की खेती के लिए गुणवत्तायुक्त बीज व प्रभेदों का चयन जरूरी बताया गया। इसमें कुफरी ज्योति, कुफरी पुखराज, कुफरी ख्याति, कुफरी माणिक, कुफरी नीलकंठ के संबंध में ज...