फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव कुतकपुर में आलू की खुदाई को आया युवक गायब हो गया। पीड़ित पिता ने युवक को तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है। त्रिमोहन पुत्र चुन्नू निवासी बैरमपुर थाना विंकी जिला फतेहपुर, हॉल में निवासी कुतुबपुर थाना नसीरपुर में 26 मार्च को अपने पूरे परिवार के साथ आलू बीनने के लिए आया था। उसी दिन से पीड़ित का बेटा वीरू आलू खुदवाने के लिए गया था। उसके बाद युवक वापस नहीं लौटा। जब युवक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की। युवक को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन उसका कही भी सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिवार ने थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पीड़ित श्रमिक पिता ने बताया कि उसका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर म...