कन्नौज, दिसम्बर 20 -- तालग्राम, संवाददाता। आलू खुदाई के दौरान एक मजदूर को सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने सीएचसी भर्ती कराया। जहां मजदूर का इलाज किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के ख़बरामऊ निवासी रामजीत दिवाकर पुत्र शालीग्राम ने बताया कि शनिवार को गांव के एक खेत में आलू फसल की खुदाई करने गए थे। इसी दौरान एक सांप ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने आनन फानन में सीएचसी भर्ती कराया। जहां पर मजदूर का इलाज किया गया। चिकित्सक डॉ. योगेश राजपूत ने बताया कि मजदूर की हालत नार्मल है। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...