संभल, सितम्बर 7 -- आगामी रबी सीजन में आलू की बुआई अक्टूबर महीने में किसानों के खेतों में होगी। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी सौरभ बंसल ने रविवार को बताया कि आलू का बीज लेने के लिए किसान कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी संभल में 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। 20 सितंबर के बाद किसानों से आलू बीज के आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।किसान अपने प्रार्थना पत्र के साथ आधार कार्ड व खतौनी लेकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी मझावली बीनस शुगर मिल्स के सामने किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...