सीतापुर, अक्टूबर 7 -- सीतापुर। आलू की खेती करने वाले किसान आलू के बीज नकद मूल्य पर प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस पर जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय पहुंच कर आवेदन कर सकेगें। यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी राजश्री ने बताया विभाग को किसानों के लिए 150 कुंतल आलू बीज प्राप्त हुआ है। जिसमें कुफरी बहार आलू 2840 रुपए, आलू कुफरी चिप्सोना आधारित द्वितीय सीड 3510 रुपए, आलू कुफरी ख्याति आधारित प्रथम सीड 3715 रुपए एवं आलू कुफरी ख्याति आधारित प्रथम ओवर साइज 2840 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...