मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- बोचहां। सरवानी चक में आलू के नकली बीज का मामला सामने आया है। किसान जितेंद्र साहनी की पत्नी शीतल देवी ने सोमवार को बोचहां थाने में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बाजार समिति स्थित एक दुकान से तीन क्विंटल 35 किलो आलू का बीज खरीदा था। एक महीना हो गया, लेकिन पौधा नहीं निकला है। माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने दोषी बीज विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि दुकानदार को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...