कन्नौज, मार्च 3 -- गुरसहायगंजÜ। कुछ लोगों ने किसान की आलू की फसल जोत कर नष्ट कर दी। विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने घटना के 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिसंभरपुर निवासी अविनाश सिंह पुत्र राम भरोसे ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 15 फरवरी की दोपहर गांव निवासी जागेश्वर, महावीर तथा पनिगवा निवासी लालजीत ने दबंगई के बल पर उसके खेत में खड़ी आलू की फसल जोत कर बर्बाद कर दी। विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज कर जान से मरने की धमकी देकर मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...