गंगापार, मार्च 16 -- करमा सहित आसपास के गांवों में किसान आलू की खेती करते हैं। आलू एक ऐसी खेती है जिसमें किसानों को एकमुश्त पैसा मिल जाता है जिससे वे अपना काम करते हैं। क्षेत्र में आलू की अधिकतर खोदाई हो चुकी है केवल कुछ किसानों की आलू की फसल खोदाई के लिए बची है। इस वर्ष किसानों ने महाकुम्भ में आलू की अधिक खपत होने व अच्छा भाव मिलने की उम्मीद से अधिक मात्रा में आलू की खेती किया था। दानपुर के आलू किसान कैलाश चंद्र ने बताया कि इस वर्ष आलू का भाव ठीक है जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बीघे आलू की खेती में लगभग 30 हजार की लागत आती है जिसमें आठ क्विंटल प्रति बीघा बीज, जुताई, बोआई, सिंचाई, खाद, कीटनाशक दवाएं, खोदाई आदि शामिल है। अपने यहां ठीक से खेती करने पर औसतन 50 क्विंटल प्रति बीघा आलू पैदा होती है। इस वर्ष होली के पहले स...