जौनपुर, नवम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता । किसान इस समय आलू की बुआई कर रहे हैं। इस फसल को खरपतवार विशेष रूप से नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए बुआई के पहले या तुरन्त बाद खरपतवार नियंत्रण की व्यवस्था करें। अन्यथा उपज प्रभावित होगी। जिले में करीब 15 हजार हेक्टेयर में आलू की बुआई की जा रही है। आलू की फसल में मुख्यत: एक वर्षीय चौड़ी और सकरी पत्ती वाले खरपतवार पाए जाते हैं। सब्जी के अलावा चिप्स, पापड़, स्टार्च जैसे आलू के विभिन्न उत्पाद वर्ष भर उपयोग में लाए जाते हैं। भारतीय सब्जियों में आलू का विशेष महत्व है। इसका किसी भी तरह के खाद्य रूप में प्रयोग किया जा सकता है। खरपतवारों से हानियां ये खरपतवार आवश्यक पोषक तत्वों, नमीं, प्रकाश और स्थान के लिए फसल से प्रतिस्पर्धा करते हैं। जिला उद्यान अधिकारी डा.सीमा सिंह राणा ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार खरपतवार ...