अमरोहा, अगस्त 28 -- अमरोहा। क्षेत्र के किसान आलू की बुआई की तैयारी में जुट गए हैं। सितंबर में आलू की बुआई शुरू होगी। कृषि अफसरों का दावा है कि यूरिया 10009 मीट्रिक टन, डीएपी 1803 मीट्रिक टन एवं एनपीके 4432 मीट्रिक टन की उपलब्धता जिले पर है। उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने किसानों से अपील की कि आलू एवं सरसों की फसल में संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें ताकि मृदा की उर्वरता पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े व भूमि की फसल उत्पादकता भी अच्छी बनी रहे। सरसों की एक एकड़ फसल में एनपीके 70 किग्रा, डीएपी 50 किग्रा से अधिक न डालें। आलू की एक एकड़ फसल में एनपीके 75 किग्रा, डीएपी 90 किग्रा से अधिक न डालें। बताया कि किसानों को जोत के आकार और फसल की संस्तुति के आधार पर ही उर्वरक विक्रय के लिए विकेताओं को निर्देशित किया गया है...