चम्पावत, नवम्बर 13 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने जिले में आलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। कृषक बंधु की बैठक में डीएम ने कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों को मौन पालन बढ़ाने के लिए काश्तकारों को प्रशिक्षण देने और स्थानीय स्तर पर मौन पालन बॉक्स निर्माण करने को कहा। उन्होंने सिंचाई विभाग को सभी नहर और गूलों की सफाई करने के निर्देश दिए। काश्तकार चंद्रशेखर तिवारी और तारा दत्त की सिंचाई योजना की मांग पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...