देवघर, मई 1 -- सारठ, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम पंचायत आलुवारा में मां काली मंदिर पर व नवादा पंचायत के ऊपरबांधी गांव में बजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य व आकर्षक कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को शुरू किया गया। इस दौरान आलुवारा में हो रहे मां काली मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 251 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने कलश लेकर एनएच-114-ए होते हुए लगभग 3 किलोमीटर दूरी तय कर डुमरिया अवस्थित पतरो नदी घाट पहुंची। जहां पर पंडित आचार्य पंचानंद शांडिल्य, रितेश पांडेय व पंचानंद पांडेय ने मुख्य यजमान बलराम चौबे सपत्निक को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराने के बाद कलश में जल भरवाया। उसके बाद सभी महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने माथे पर जलभरा कलश लेकर ढोल नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण पहुंची। वहीं कलश यात्रा के दौरान गांव समेत आस...