नई दिल्ली, मार्च 7 -- यह भी पढ़ें- राहा को लगता है ममा-पापा के ही होते हैं सारे गाने, शाहरुख के गाने पर बोली. यह भी पढ़ें- राहा के जन्म के बाद बदल गए रणबीर, कहा- छिपकर करती हूं दोनों के वीडियो रिकॉर्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि राहा के आने से रणबीर कपूर काफी बदल गए हैं। राहा के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि वो राहा के 15वें जन्मदिन पर उन्हें खास तोहफा देंगी। आलिया भट्ट ने बताया कि वो राहा के तस्वीरों और वीडियो से एक डिजिटल मेमोरी बुक बना रही हैं।आलिया भट्ट राहा के लिए कर रही ये खास काम आलिया भट्ट ने जय शाह के पॉडकास्ट में बताया, "मैं ऐसा कर रही हूं कि मैं राहा को ईमेल्स भेजती हूं। जब से राहा पैदा हुई है तब से मैं ऐसा कर...