सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज केन्द्र पर गुरुवार को कड़ी चौकसी के बीच मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना की आलिम (स्नातक) व फाजिल (स्नातकोत्तर) की परीक्षा शुरु हुई। केंद्र पर सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पाली में 1070 परीक्षार्थियों में 968 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण एवं ऑब्जर्वर अंजार अहमद ने बताया कि पहली पाली में 510 परीक्षार्थियों में 441 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 560 परीक्षार्थी के जगह 527 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 33 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...