सीवान, दिसम्बर 29 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया - तरवारा रोड स्थित साहब भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में आयोजित मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी व फारसी विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित अलीम फाजिल का परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया। परीक्षा के अंतिम दिन भी पर्यवेक्षक मासूम अली केंद्राधीक्षक ई प्रो आलोक कुमार ने काफी कड़ाई से परीक्षा का संचालन किया। परीक्षा के दौरान उन्होंने सभी वर्गों के जाकर परीक्षा का जायजा लिया। केंद्राधीक्षक ने बताया कि ऑब्जर्वर मोहम्मद मासूम की देखरेख में परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त वातावरण में दो पालियों में चल रहा था, जिसमें प्रथम पाली में 680 वहीं द्वितीय पाली में 928 परीक्षार्थी उपस्थित थे। ऑब्जर्वर प्रो० मासूम एवं केंद्राधीक्षक ई आलोक कुमार के समक्ष प्रश्नपत्र सभी परीक्षा कक्ष में उपलब्ध करा...