सीवान, फरवरी 27 -- बडहरिया। प्रखंड के बड़हरिया तरवारा मुख्यमार्ग के अम्बेडकर इंटर महाविधालय में चल रहे मौलाना मज़हरुल हक़ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आलिम और फाजिल का परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गई। प्राचार्य सह सचिव प्रो ई आलोक कुमार ने बताया कि आलिम (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोतर) की परीक्षा शान्ति पूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त छठे दिन दोनों पालियों में सम्पन्न कराया गया। वही द्वितीय पाली के बाद सभी विक्षक 12 वीं के मूल्यांकन कार्य हेतु महाविद्यालय से विरमित किए जाएंगे। वहीं केंद्राधीक्षक प्रो राजेश राम और उप-केन्द्राधीक्षक प्रो मो इसरार खान साथ ही परीक्षा नियंत्रक प्रो ई फैयाज आलम ने विक्षकों का मनोबल बढ़ाने हेतु निजी कोष से मिठाई खिलाते हुए मूल्यांकन कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दिए जहां वीक्षक प्रो० रामबदन यादव, प्रो राजेन्...