पीलीभीत, अगस्त 21 -- पूरनपुर। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए बरेली एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की। कहा कि बरेली शरीफ की पहचान विश्वभर में इमाम अहमद रज़ा खान, जिन्हें आला हजरत के नाम से जाना जाता है, की वजह से है। अजहरी ने कहा कि जिस प्रकार देश के कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के नाम वहां की विशेष पहचान को ध्यान में रखते हुए रखे गए हैं, उसी तरह बरेली एयरपोर्ट का नाम भी बदलकर आला हजरत एयरपोर्ट रखा जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विचार करने को अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...