अंबेडकर नगर, अक्टूबर 9 -- देवरिया बाजार। मिशन शक्ति अभियान के तहत आलापुर थाना क्षेत्र के हथिनाराज एवं खत्मीपुर गांवों में पुलिस टीम ने चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने महिलाओं व बालिकाओं को ऑपरेशन रक्षा और ऑपरेशन गरुड़ के तहत साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव और स्वावलंबन की जानकारी दी। साथ ही गुड टच-बैड टच की समझ, समय के महत्व और सामाजिक जिम्मेदारी पर चर्चा की। इस मौके पर उपनिरीक्षक अमर बहादुर, महिला आरक्षी पूनम सिंह, शीला सिंह तोमर, शिखा सिंह, प्रधान ओम प्रकाश चौहान, एएनएम, आशा बहू सरिता देवी, चन्द्रकला देवी, लेखपाल शिखा, संजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...