मुजफ्फर नगर, जून 12 -- भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल में किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, सूर्य नमस्कार आसन, योग मुद्रा आसन करवाएं। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने वज्रासन, उष्ट्रासन, सिंह गर्जना आसन,पूर्ण भुजंगासन और शलभासन, शीर्षासन करवाएं । उन्होंने बच्चों के मानसिक स्तर को सुधारने के लिए, बुद्धि के विकास के लिए कपालभाति, अनुलोम विलोम और भ्रामरी प्राणायाम करवाएं। योगाचार्य ने सभी बच्चों को स्थाई सुख की प्राप्ति के लिए कुछ संकल्प दिलवाएं। शाम को जल्दी सोने, सुबह जल्दी उठना, उषा पान करना, दैनिक क्रिया से निवृत होकर ईश्वर का स्मरण करना तथा ईश्वर से सद्बुद्धि की प्रार्थना करना, सत्य बोलना, अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना, आदि बताए। उन्होंने बताया कि ...