बलिया, सितम्बर 9 -- बलिया। शहर के मिड्ढ़ी चौराहा निवासी गोपाल सिंह के घर से कुछ दिनों पहले नगदी और गहने चोरी हो गये। उनकी शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। गोपाल ने पुलिस को बताया है कि तीन सितम्बर को इलाज के लिए लखनऊ चला गया। वापस लौटने के बाद छह सितम्बर को पैसे की जरुरत पड़ी तो घर में रखी आलमारी को खोला तो उसका लॉकर खाली था। उनका कहना है कि उस समय कमरे का दरवाजा खुला हुआ था तथा सीसीटीवी का तार निकला हुआ था। उनका कहना है कि सीसीटीवी में एक व्यक्ति चादर ओढ़कर चाहरदीवारी के अंदर पहुंचने के बाद सीसीटीवी का तार निकाल दिया था। इसके बाद वह लॉकर में मौजूद 8.40 लाख रुपये और सोने के गहने लेकर चला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...