मधेपुरा, अक्टूबर 14 -- मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज, हिटी। पहले चरण में होने वाले जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को पहला नामांकन किया गया। आलमनगर विधानसभा सीट के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि मधेपुरा और सिंहेश्वर विधानसभा सीट के लिए अभीतक किसी प्रत्याशी ने एनआर भी नहीं कटाया। मधेपुरा अनुमंडल में प्रत्याशी के आने का अधिकारी और कर्मचारी दिनभर इंतजार करते रहे। आलमनगर विधानसभा सीट से पहले चरण के नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय के वेशम में आलमनगर विधानसभा सीट से एक स्वतंत्र प्रत्याशी अख्तर मंसूरी ने पर्चा दाखिल किया। स्वतंत्र प्रत्याशी अख्तर मंसूरी ने अनुमंडल परिसर में लगे हेल्प डेस्क पर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आलमनगर विधानसभा सीट के लिए अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एल आरड...